बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पति के अवैध संबंध के कारण विवाहिता की गला दबाकर हत्या, 3 गिरफ्तार - नालंदा

घटना की जानकारी इस्लामपुर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से शव को हिलसा से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 11, 2020, 8:47 PM IST

नालंदा: लॉकडॉउन के दौरान भी नालंदा जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के धनौली गांव का है. यहां ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई.

अवैध संबंध के चक्कर में गई जान
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति श्याम सुंदर का प्रसाद का अपने ही भाभी से अवैध संबंध था. जिसका विवाहिता अक्सर विरोध करती थी. परिजनों के अनुसार विवाहिता के ऊपर 1 साल पूर्व में डायन का आरोप लगाकर घर के अन्य सदस्यों से उसे अलग कर हुक्का पानी बंद कर दिया गया था. उस वक्त घर के किसी सदस्य की मौत हो गई थी. जिसका आरोप विवाहिता के ऊपर डायन लगाकर किया गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चा नहीं होने के कारण पति करता था प्रताड़ित
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि कंचन को की शादी के 11 साल बितने के बाद भी बच्चा नही हो रह था. इस वजह से भी उसे ससुराल वालों प्रताड़ित किया करते थे. इन्ही सभी बातों को लेकर महिला और उसके पति के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी. बतया जा रहा है कि रविवार की देर शाम मृतक महिला के पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नही ससुराल वालों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशीश भी की.

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी इस्लामपुर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से शव को हिलसा से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि घटना के पीछे अवैध सम्बन्ध की बातें सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details