नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में दो दिन पूर्व हुए गोतिया के बीच संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना में दो महिला समेत 4 लोग जख्मी हो गए थे. जिनमें एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला की नाज़ुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. पटना में आज इलाज के दौरान महिला की मौत (Woman injured in firing over property dispute) हो गई.
ये भी पढ़ें- Firing in Nalanda: नालंदा में मूर्ति विसर्जन में बार बालाओं के डांस पर फायरिंग, दो युवक जख्मी
गोलीबारी में घायल महिला की मौत: परिजनों ने महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पटना में पोस्टमार्टम करावाकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रविवार को दो भाईयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था.
संपत्ति विवाद में हुई थी मारपीट: संपत्ति विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें लाठी-डंडे के साथ फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस घटना में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये थे. वहीं, एक महिला को गोली भी लगी थी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. नाजुक हालत में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां से पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.