नालंदा:पूरे बिहार में उम्मीद से कम बारिश होने के कारण तालाब, पोखर सूखने के कगार पर है. इस मानसून से नालन्दा जिले में अब तक किसानों परेशान दिख रहे थे लेकिन अब कई पर्यटक स्थलों के भविष्य पर भी खतरा मंडराने लगा है. ऐसा ही कुछ हाल नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर का है. यहां कम बारिश होने की वजह से राजगीर का प्रसिद्ध जन्म कुंडली सूखने के कगार पर पहुंच गया है.
गौरतलब है कि राजगिर स्थित गर्म कुंड, गर्म पानी को लेकर ही पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. क्योंकि इस गर्म कुंड के पानी में सल्फर की मात्रा पाई जाती है जो कई बीमारियों को ठीक करता है. इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में जाड़े के दिनों में भारत के साथ-साथ कई विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं लेकिन आजकल गर्म कुंड पर मानसून का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजगीर में कई ऐसे विकास का काम चल रहा है जिसके कारण गर्म कुंड के आसपास बोरिंग करवाया जा रहा है. इससे गर्म कुंड का वाटर लेवल भी काफी नीचे चला गया है और गर्म जल की धारा भी बंद हो गयी है.