नालंदा: गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी की भयंकर समस्या हो गई है. कॉलेज-स्कूलों में भी पानी आपूर्ति ठप है. पानी की समस्या होने के कारण छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत से परेशान ANM हॉस्टल की छात्राएं, विरोध जताने पहुंची समाहरणालय - जल संकट
ANM हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि उनके होस्टल में विगत एक महीने से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. जिससे इनकी दिनचर्या में रोज देरी हो जाती है.
पूरा मामला
ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के नालंदा समाहरणालय का है. जहां पानी की समस्या को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल के ANM हॉस्टल की दर्जनों छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने समाहरणालय पहुंचकर हंगामा किया. ANM हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि उनके होस्टल में विगत एक महीने से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. जिससे इनकी दिनचर्या में रोज देरी हो जाती है. हालांकि चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के व्यस्त होने के कारण छात्राओं की मुलाकात जिलाधिकारी से नहीं हो पाई.
अधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन को देखते हुए समाहरणालय कार्यालय में मौजूद दूसरे पदाधिकारियों ने हॉस्टल में जाकर जायजा लिया. उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही हल निकाला जाएगा.