बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य और महिला सरपंच पर हमला, पूरे परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में बीते कई महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में हार का दर्द कुछ लोग भुला नहीं पाए हैं. लोगों के बीच आज भी चुनावी रंजिश देखने को मिल रही है. नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station) से दबंगई की घटना सामने आई है. जहां चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य भूषण पासवान के पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई.

चुनावी रंजिश में मारपीट
चुनावी रंजिश में मारपीट

By

Published : Jul 25, 2022, 11:49 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में मानपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव मेंचुनावी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामना आया है. चुनाव में हार का दंश झेल रहे एक दबंग ने मखदुमपुर वार्ड सदस्य भूषण पासवान(Ward Member Bhushan Paswan) और महिला सरपंच की बेरहमी से पिटाई (Ward member And Sarpanch Beaten Up In Nalanda) कर दी. दबंगों ने पीड़ित परिवार को घर से निकलने भी नहीं दिया. किसी तरह छिपकर के पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चुनावी रंजिश में उतारा मौत के घाट

इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे पीड़ितः पीड़ित वार्ड सदस्य ने बताया कि दबंगों के डर से इलाज के लिए वो रविवार को नहीं आए. दहशत फैलाने की नियत से दबंगों ने पीड़ित परिवार को घर से निकलने से भी रोका और आज सुबह भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की. बाद में किसी प्रकार पीड़ित परिवार चोरी छिपे पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया जहां पीड़ित ने अपना दर्द बयां किया.

"मैं और मेरी पत्नी दोनों इस बार चुनाव में वार्ड मेंबर और सरपंच के रूप में चुने गए थे. यही बात चुनाव में हारे हुए छोटे लाल पासवान, धर्मेंद्र पासवान, पहलाद पासवान और सिकंदर पासवान को रास नहीं आई. ये लोग आए दिन गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम देने लगे. कल यह चारों अपने सहयोगियों के साथ घर पर चढ़कर मेरे पूरे परिवार के साथ मारपीट की. इन लोगों के पास हथियार भी था. मारपीट में मेरी पत्नी रेखा देवी जो सरपंच हैं, उसका हाथ भी टूट गया. घर में मौजूद मेरी बेटी ज्योति कुमारी और बेटा गोरेलाल के साथ भी मारपीट की गई. सबको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया है"- भूषण पासवान, पीड़ित

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी दबंगों के खिलाफ़ कार्रवाई में जुट गई है. मारपीट की घटना में शामिल छोटे लाल पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस की इस मामले में बारीकी से तफ़्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details