बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime: मामूली विवाद में बदमाशों ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार ने खुद को घर में किया कैद - nalanda video viral

नालंदा में दबंगों ने खुलआम एक घर में फायरिंग की. घटना का वीडियो सामने आया है. दहशत और डर के कारण पीड़ित परिवार ने खुद को घर में ही कैद कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रही है. जानें पूरा मामला..

firing in nalanda
firing in nalanda

By

Published : Feb 8, 2023, 12:35 PM IST

नालंदा में फायरिंग

नालंदा:बिहार के नालंदा में दबंगों का मनोबल कितना ऊंचा है इसकी बानगी नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव में देखने को मिली, जहां नाले को लेकर चले आ रहे विवाद में बदमाशों ने बीती रात घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अष्टयाम यज्ञ के लिए गए थे चंदा मांगने, रिटायर्ड दारोगा ने कर दिया फायरिंग, जमकर हुई पत्थरबाजी

नालंदा में फायरिंग का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हथियार के साथ खुलेआम सड़क पर टहल रहा है. फायरिंग के दौरान गोली जाकर घर के पाइप पर लगी जिससे पाइप में छेद बन गया है. फायरिंग की इस घटना से पूरे परिवार के साथ ही इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. आधी रात को फायरिंग की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. सूचना के बाद मौकेप पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.

मामूली विवाद में चलाई गोली: पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. पुलिस ने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. साथ ही जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है. वहीं, पीड़ित वंदना कुमारी का कहना है कि उसकी जमीन पर नाला बनाया गया है जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई थी और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है. जिससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. परिवार ने खुद को घर में कैद कर रखा है.

"कई बार हमने जिला प्रशासन से लिखित व मौखिक शिकायत की. बावजूद प्रशासन इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर है. बीती रात इसी बात को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है."- वंदना कुमारी, पीड़ित

"मामले की जांच चल रही है लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. साथ ही घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."-कुणाल चंद्र सिंह,नूरसराय थानाध्यक्ष

अपराधियों के हौसले बुलंद!: फायरिंग की इस घटना ने बदमाशों के बुलंद हौसले का परिचय दिया है. ऐसा लगता है कि पुलिस का इकबाल बदमाशों के मन से खत्म हो चुका है. अपराधी बैखौफ होकर दिनदहाड़े किसी भी वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस का कार्रवाई करने का रटारटाया जवाब सामने आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details