बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में खुलेआम नकल: BA की परीक्षा में किताब लेकर EXAM देते दिखे छात्र, VIDEO VIRAL - जमीन पर बैठकर परीक्षा छात्रों का वीडियो वायरल

बिहार में एक बार फिर कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे की पोल खुल गई, जब बिहार के नालंदा (Nalanda viral Video) से एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. ये वीडियो बीए पार्ट टू की परीक्षा देते छात्रों का बताया गया है.

Viral Video Nalanda
Viral Video Nalanda

By

Published : Jul 23, 2022, 2:18 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा से एकवीडियोतेजी से वायरल (viral Video of BA Part Two students exam) हो रहा है.जिसमें कुछ छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर परीक्षा देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं हैं, जो एक दूसरे के काफी करीब बैठे हैं और परीक्षा देने में मसरुफ हैं. जमीन पर बैठकर परीक्षा देते छात्रों का ये वीडियो (students Given Exam Sitting On Ground In Nalanda) नालंदा में चल रही बीए पार्ट टू की परीक्षा का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःयुवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा

अल्लामा इकबाल कॉलेज का है वीडियोः दरअसल, नालंदा के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है. इन्हीं केंद्रों में से एक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र- छात्राएं जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. उनके पास मोबाइल भी है और बड़े आराम से एक दूसरे की नकल कर रहे हैं. जिसे कोई देखने वाला नहीं है. वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में सूखे से बेहाल किसान का खेत में फूट-फूटकर रोते हुए Video वायरल

कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे की खुली पोलःवीडियो बना रहा छात्र कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है. जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है. वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार के माहौल में परीक्षा ली जा रही है. हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अगर यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने की बात करने वाले जिला प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है.

नोटः ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता

ABOUT THE AUTHOR

...view details