नालंदा:प्रदेश के कई इलाकों से मुखिया की दबंगई का मामला सामने आता रहता है. वहीं, जिले में इसके उलट एक बानगी देखने को मिली. जहां, मुख्यमंत्री के गृह जिले के परवलपुर प्रखंड के पीलीच पंचायत में स्थानीय ने मुखिया को पीट दिया. बताया जा रहा है कि गांव के ही रामदास रविदास ने पीलीच पंचायत के मुखिया राजेंद्र ताती से शराब के नशे में धुत होकर शराब के लिए रुपये की मांग करने लगा, जिसके बाद विवाद लाठी-डंडे तक पहुंच गया.
बीच सड़क पर दंगल: मुखिया को कुछ यूं 'धोबी पछाड़' से चारों खाने किया चित, देखें वीडियो - Local beaten the chief in Nalanda
पीलीच पंचायत के मुखिया राजेंद्र तांती पीलीच हाईस्कूल में खुले क्वारंटाइन सेंटर में भोजन का वितरण करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही शराब के नशे में धुत ग्रामीण रामदास रविदास ने मुखिया से 10 हजार रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद दोनों में थोड़ी नोंकझोंक के बाद कहासुनी शुरू हो गई.
जानकारी के मुताबिक पीलीच पंचायत के मुखिया राजेंद्र तांती पीलीच हाईस्कूल में खुले क्वारंटाइन सेंटर में भोजन का वितरण करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही शराब के नशे में धुत ग्रामीण रामदास रविदास ने मुखिया से 10 हजार रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद दोनों में थोड़ी नोंकझोंक के बाद कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी की दोनों एक-दूसरे पर लाठी डंडे से जमकर वार करने लगे.
'आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है मामला'
वहीं, इस मारपीट के दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल मुखिया ने निजी क्लिनिक में अपना इलाज और स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, परवलपुर थानाध्यक्ष कुणाल किशोर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है.