नालंदा:जिले के थरथरी थाना से दो कैदी बुधवार को फरार हो गए. ये कैदी खाना खाने के बहाने जेल से बाहर निकले थे. वे पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस खोजबीन में जुट गई है.
खाना खाने के बहाने हुए फरार
घटना के संबंध में हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक मुत्तफिक अहमद ने बताया कि हाजत में बंद अरुण यादव और रामप्रीत यादव खाना खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग गए. इसकी जानकारी मिलते ही वो खुद छानबीन करने हिल्सा थाना पहुंचे.
सुनसान इलाके का उठाया फायदा
थरथरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण दोनों कैदी आराम से भाग निकले.
मुत्तफिक अहमद, हिल्सा पुलिस उपाधीक्षक मारपीट के जुर्म में जेल में थे बंद
दोनों कैदी अरुण यादव और रामप्रीत यादव अपने ही रिश्तेदार से मारपीट करने के जुर्म में जेल में बंद थे. यहां वे खाना खाने के दौरान चालाकी से बाहर निकले और पुलिस को धक्का देकर भाग निकले.
इससे पहले भी भाग चुके हैं कैदी
गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक कैदी और सोहसराय थाना क्षेत्र से भी एक कैदी शौचालय के बहाने भाग चुके हैं. इस तरह की घटानाओं ने पुलिसिया कामकाज पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.