नालंदाःबिहार के नालंदा में राजगीर और हिलसा थाना क्षेत्र (Hilsa Police Station) में दो लोगों की हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गई. जिसके बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया. दोनों हत्याएं जमीन विवाद को लेकर हुई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: दबंगों ने गरीबों के घरों में लगाई आग, दिन में भी सोई रही पुलिस
रॉड और डंडे से पीट-पीटकर माराः पहली घटना राजगीर थाना क्षेत्र चमरडीहा गांव की है. जहां शुक्रवार को जमीन विवाद में रॉड और डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. जबकि छोटा भाई गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज हायर सेंटर में जारी है. हत्या का आरोप गोतिया पर लगाया गया है. मृतक के परिजन बबलू कुमार ने बताया कि गोतिया लालू महतो से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. बबलू ने बताया कि वो भाई के साथ बाजार से लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए करीब दर्जन भर बदमाशों ने दोनों को घेरकर घटना को अंजाम. लाठी-डंडे से दोनों को जमकर पीटा, जिसमें एक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई.