नालंदा: बिहार में नालंदा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मौत अगल-अलग जगह हुई है. पहली घटना में करंट लगने से किसान की मौत हो गई. वह अपने खेत में पटवन करने के लिए गया था और बरसात में मोटर चलाने के दौरान गिली मिट्टी होने के कारण शरीर में करंट दौड़ गया. वहीं दूसरी मौत शौच करने जाने के दौरान तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की हुई है. एक घटना नूरसराय और दूसरी गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र की है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया.
ये भी पढ़ें : नालंदा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
पटवन के दौरान किसान की मौत : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव की है. यहां खेत में पटवन के लिए मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. उसे आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दामोदर केवट (42) पिता योगेश्वर केवट के रूप में की गई है.
440 वोल्ट के तार की चपेट में आकर युवक की मृत्यु : वहीं, दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के चौरिया पंचायत की है. यहां खेत में शौच करने जा रहा युवक 440 वोल्ट की तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. तार पहले से टूटकर वहां पर गिरा हुआ था. आसपास के किसानों ने जब युवक को देखा तो इलाज के लिए हरनौत पीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान संदीप कुमार (19) पिता सुरेश रविदास के रूप में की गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है.