बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत - Dead Body found In Islampur Railway Line

बिहार के नालंदा जिले के दो अलग स्टेशनों पर दो लोगों के शव बरामद (Two Dead Body Found In Nalanda) किये गये है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोनों मामले में कैसे मौत हुई, इसकी जानकारी जुटाएगी पुलिस. पढ़ें पूरी खबर

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : May 14, 2022, 2:58 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दो लोगों की मौत हो गई है. यह मामला इस्लामपुर और हरनौत थाना क्षेत्र का है. इन दोनों लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. ट्रेन की चपेट में आने वाली पहली घटना हरनौत प्रखंड के रेलवे ट्रैक किनारे मिले अज्ञात व्यक्ति का शव है. यह घटना चेरो ओपी अंतर्गत खरुआरा हॉल्ट के पास की है. मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री

प्रथम दृष्टया व्यक्ति के शव को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह व्यक्ति ट्रेन से गिर गया हो. वहीं दूसरा हादसा इस्लामपुर स्टेशन (Dead Body found In Islampur Railway Line) का है. शव को देखने से यह लगता है कि इस व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. दोनों स्थान से पुलिस ने शव को बरामद किया है. शव की बरामदगी के बाद आरपीएफ ने नगर थाने की पुलिस को जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:चार दिनों तक समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड रहेगा बाधित, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

मृतक सरोज उर्फ़ पप्पू (44 वर्ष) पिता कृष्ण प्रसाद सिंह बोकारो से अपने पैतृक घर फैजुल्लापुर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. उसके बाद वे वापस अपने काम पर बोकारो जा रहे थे. इसी क्रम में पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया यह जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और दो बेटी हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details