नालंदा: बिहार के नालंदा में दो लोगों की मौत हो गई है. यह मामला इस्लामपुर और हरनौत थाना क्षेत्र का है. इन दोनों लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. ट्रेन की चपेट में आने वाली पहली घटना हरनौत प्रखंड के रेलवे ट्रैक किनारे मिले अज्ञात व्यक्ति का शव है. यह घटना चेरो ओपी अंतर्गत खरुआरा हॉल्ट के पास की है. मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री
प्रथम दृष्टया व्यक्ति के शव को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह व्यक्ति ट्रेन से गिर गया हो. वहीं दूसरा हादसा इस्लामपुर स्टेशन (Dead Body found In Islampur Railway Line) का है. शव को देखने से यह लगता है कि इस व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. दोनों स्थान से पुलिस ने शव को बरामद किया है. शव की बरामदगी के बाद आरपीएफ ने नगर थाने की पुलिस को जानकारी दी.