बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Road Accident: स्कूल से लौट रही बच्ची को वैन ने कुचला, वाहन की चपेट में आयी महिला, दोनों की मौत - नवादा के चमरबीघा में महिला को रौंदा

नालंदा में अलग-अलग सड़क हादसे में एक पांच वर्षीय बच्ची और एक महिला की मौत हो गयी. बच्ची स्कूल से लौट रही थी तभी एक अन्य स्कूल के वैन ने बच्ची को कुचल दिया. वहीं एक अन्य घटना में सड़क पार कर रही महिला को वाहन कुचलकर भाग गया. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 7:40 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में रफ्तार का कहर दिखा. अलग-अलग घटनाओं में किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना तेल्हाड़ा व नूरसराय थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंःNalanda Road Accident : नालंदा में मारुती कार और ऑटो में टक्कर, कई यात्री घायल

चमरबीघा में महिला को रौंदाः पहली घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र पटना-जहानाबाद मार्ग के चमरबीघा गांव के समीप की है. यहां एक महिला को अज्ञात वाहन रौंदते हुए भाग गया. मृतका की पहचान मिंतर देवी (58) के रूप में की गयी. लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व उसके पति बिरजू बिंद की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. मृतका अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है.

स्कूल से लौट रही बच्ची को कुचलाः वहीं, दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधन्ना मोड़ की है. जहां स्कूल से लौट रही बच्ची को स्कूल वैन ने कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान अर्चना कुमारी (05) पिता राजीव पासवान के रूप में की गयी. वह नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधन्ना गांव की रहने वाली थी. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के विरोध में एक घंटे सड़क जामकर हंगामा किया.

मुआवजा दिलाने का आश्वासनः इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सड़क हादसे और हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. पुलिस ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और वैन के चालक पर कार्रवाई करन का आश्वासन दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया.

Last Updated : Oct 17, 2023, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details