बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 2 की मौत - two died in road accident in nalanda

अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया.

two died due to tractor overturning in nalanda
ट्रैक्टर पलट से दो की मौत

By

Published : Jun 12, 2020, 9:19 PM IST

नालंदा:जिले में सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना बेन थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा पुल के पास हुई है.

बताया जा रह है ये सभी परवलपुर के किसी ईंट भट्टा से ट्रैक्टर पर ईंट लेकर गया था. ईट को बेन थाना क्षेत्र में उतारने के बाद खाली ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान लक्ष्मी बीघा पुल के पास चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और 10 से 12 फीट गहरे खाई में जा गिरी. इस घटना में ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक अन्य मजदूर घायल हो गया.

मृतकों की हुई पहचान
मृतक की पहचान परवलपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी 40 साल के प्रसाद कुमार और झारखंड के रांची निवासी 25 साल के आशीष कुमार के रुप में हुई है. वहीं, घायल मजदूर की पहचान बबूरबन्ना गांव निवासी 22 साल के अशोक कुमार के रुप में हुई है.

परिजनों को किया गया सूचित
इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही सभी के परिजनों को इस घटना की सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details