बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 2 किशोरों की मौत, 21 घायल - नालंदा न्यूज

अस्थावां के अमावा गांव में शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छज्जा गिरा
छज्जा गिरा

By

Published : May 15, 2021, 6:40 AM IST

नालंदा(अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत अमावा गांव में शादी समारोह के दौरान एक मकान का छज्जा गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान शिवम कुमार (8) और रंजन कुमार (12) के रूप में की गई है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:बक्सर के बाद भोजपुर में गंगा घाट पर मिले 3 शव, जांच में जुटा प्रशासन

अत्यधिक भीड़ के चलते गिरा छज्जा
बताया जाता है कि अमावा गांव में रामभजन बिंद की बेटी की शादी थी. इस समारोह के दौरान गली में कुछ लोग नाचने-गाने में लगे हुए थे. इसे देखने के लिए कई लोग मकान के छज्जे पर चढ़ गए थे. इसमें कई बच्चे भी शामिल थे.

अत्यधिक भीड़ के चलते छज्जा गिर गया. इस हादसे में कई लोग इसके मलबे में दब गए. इसमें दो किशोरों की मौत हो गई है. इस घटना में 21 अन्य घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही बिंद के थानाध्यक्ष अभय कुमार दलबल के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस घटना की प्राथमिक जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details