बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत - मौत

बड़े भाई की शादी में शामिल होने जा रहे दूल्हे के छोटे भाई और दोस्त को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 10, 2019, 11:35 AM IST

नालंदाः सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के आशानगर पुल के पास भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भाई की शादी में जा रहा था युवक
बताया जाता है कि वेन प्रखंड के जनारो गांव निवासी सहदेव साव के बड़े पुत्र सुजीत कुमार की शादी बिहारशरीफ की मनीराम अखाड़ा धाम पर हो रही थी. इसी शादी में शिरकत करने के लिए सुजीत कुमार के छोटे भाई रंजीत कुमार अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से मणिराम अखाड़ा धाम जा रहे थे. इसी दौरान आशानगर पुल के पास ट्रक ने दोनों बाइकसवार को कुचल दिया. जिससे रंजीत कुमार उर्फ भानु और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक का शव और जांच करती पुलिस

मातम में बदली शादी की खुशी
वहीं, सुनसान रात होने का फायदा उठाते हुए ट्रक ड्राईवर बाइक सवार को कुचलते हुए आराम से भाग निकला. सोहसराय थाना की पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. देखते ही देखते मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत की शादी की खुशी अचानक मातम में तब्दील हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details