बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, 16 सितंबर तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम - विधानसभा चुनाव

चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट संचालन से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितंबर तक चलेगा.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Sep 10, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:01 PM IST

नालंदा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है. चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट संचालन से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है. यह प्रशिक्षण एक सप्ताह तक चलेगा. 6 विद्यालयों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन करीब चार हजार मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रशिक्षण लेते मतदान कर्मी

विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय में आज से प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी की देखरेख में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. इसलिए 80 कमरों में करीब 4,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

16 सितंबर तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
बिहार शरीफ के नेशनल हाई स्कूल शेखाना, डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ, राजकीय उच्च विद्यालय बड़ी पहाड़ी, नालंदा कॉलेजिएट उच्च विद्यालय बिहार शरीफ, मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर, एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहार शरीफ में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितंबर तक चलेगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details