नालंदा:अनलॉक-1 की शुरुआत के बाद शहर में ऑटो का परिचालन प्रारंभ हो गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन को लेकर कई चुनौतियां आ गई है. जिले में ऑटो की क्षमता से अधिक यात्री ना बैठे इसके लिए यातायात विभाग ने ऑटो चालकों के लिए निर्देश जारी कर उनका सख्ती से पालन करने को कहा है. अधिक यात्री बैठे पाए जाने पर गुरूवार से दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
नालंदा: अनलॉक-1 में यातायात विभाग ने जारी किया निर्देश, ऑटो चालक सीट के अनुसार ही बैठाएंगे यात्री - auto
कोरोना के संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसके लिए सरकार के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया. उसी दिशा निर्देश के अनुरूप वाहनों पर सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है.
इसके लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर यातायात प्रभारी ने सभी चालकों से सीट के अनुसार ही यात्री को बैठाने का निर्देश दिया. यातायात प्रभारी जय गोविंद सिंह यादव ने बताया कि शहर में ऑटो का परिचालन प्रारंभ हो गया है. लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. कोरोना के संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसके लिए सरकार के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया. उसी दिशा निर्देश के अनुरूप वाहनों पर सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है.
ऑटो चालकों को दिया गया सख्त निर्देश
इसको लेकर सभी ऑटो चालकों को इस निर्देश के बारे में बता दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऑटो पर चालक के बगल में बैठे पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. ऑटो चालक अपने समीप किसी यात्री को नहीं बैठाना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऑटो चालकों को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया और उसका पालन करने को कहा गया है.