नालंदा:नगर निगम के वार्ड नंबर-8 वासर बिगहा में नाले पर बने स्लैब पर भारी भरकम ईंट से लदा ट्रैक्टर गुजरने के दौरान नाला धंस गया. जिसकी वजह से ट्रैक्टर नाले में बुरी तरह फंस गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को सोहसराय में किसान सिनेमा के पास बना डायवर्सन टूट जाने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. जिसकी वजह से सभी वाहनों का परिचालन अभी इसी रूट से हो रहा है.
बिहारशरीफ नगर निगम की लापरवाही आयी सामने, जर्जर नाले के ऊपर से गुजर रहा ट्रैक्टर फंसा - नाले में फंसा ट्रैक्टर
शहर के नालियों पर अतिक्रमण के कारण नालियों की सफाई में देरी हो रही है. जिसके कारण कुछ जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे में आए दिन लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नाले में फंसा ट्रैक्टर
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के निर्माण में खराब काम होने के कारण आये दिन इस जगह पर नाला टूट जाता है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सोहसराय में डायवर्सन टूट जाने के कारण इस समय सभी वाहनों का परिचालन यही से हो रहा है. ऐसे में नाला टूट जाने के कारण काफी जाम लग गया है. बहरहाल घटना की सूचना पाकर सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को खाली कर बहार निकलने का प्रयास कर रही है.
बारिश से हाल बेहाल
जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शहर की स्थिति भी नारकीय बन गई है. शहर के कुछ सड़कों पर जलजमाव तो कुछ पर कीचड़ के कारण राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है. वहीं, शहर के नालियों पर अतिक्रमण के कारण नालियों की सफाई में देरी हो रही है. जिसके कारण कुछ जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसे में आए दिन लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.