बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: फॉरव्हिलर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल - नालंदा

जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा फोरलेन के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Nalanda
नालंदा

By

Published : Sep 30, 2020, 7:42 PM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा फोरलेन के पास एक चारपहिया गाड़ी ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये.

घायलों की पहचान लालूविगहा गांव निवासी उमेश रविदास के पुत्र अश्विनी कुमार, पुत्री काजल कुमारी और प्रदीप रविदास के पुत्र अटल विहारी रविदास के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया.

बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अटल विहारी रविदास को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया. वहीं दोनों भाई-बहन का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बिंद बाजार खरीदारी करने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details