बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई 3 युवतियों की मौत, श्रवण कुमार ने की परिजनो से मुलाकात - सकरी नदी में डूबी तीन युवती

सकरी नदी में धड़ल्ले से अवैध तरीके से बालू उठाव होता है जिसकी वजह से सकरी नदी में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. यही वजह है कि आज यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के पीछे खनन विभाग को जिम्मेवार ठहराया है.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई 3 युवती की मौत

By

Published : Nov 12, 2019, 2:08 PM IST

नालंदा: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जहां पूरे इलाके में हर्ष उल्लास का माहौल था. सभी हंसी-खुशी सकरी नदी में स्नान कर अपने आराध्य देव की उपासना कर रहे थे. वहीं इसी दौरान सकरी नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर रही पांच लड़कियां गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. जिसकी वजह से तीन युवतियों की मौत हो गई. वहीं दो युवतियों को ग्रामीणों द्वारा बचाया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

खनन विभाग को ठहराया जिम्मेवार
गौरतलब है कि सकरी नदी में धड़ल्ले से अवैध तरीके से बालू उठाव होता है. जिसकी वजह से सकरी नदी में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. यही वजह है कि आज यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के पीछे खनन विभाग को जिम्मेवार ठहराया है. मृतकों में अजय सिंह की 17 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी, 15 वर्षीय सोनम कुमारी और वहीं तीसरी दीपू सिंह की 17 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी शामिल है.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का बयान

श्रवण कुमार ने की परिजनों से मुलाकात
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. वहीं घटना की जानकारी पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें संतावना दिया. बता दें पूरे प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के दौरान अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details