बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में RLSP नेता के घर चोरों ने किया हाथ साफ - राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

घटना के संबंध में पीड़ित रालोसपा नेता अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वह सभी परिवार वाले घर में सोए हुए थे. तभी चोरों ने घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

नेता के घर चोरों ने किया हाथ साफ

By

Published : Aug 19, 2019, 10:53 AM IST

नालंदा: बिहारशरीफ में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार वर्मा के घर चोरों ने चोरी किया है. चोरों ने घर में हाथ साफ करते हुए करीब 1 लाख 10 हजार का सामान चुरा लिया. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है.

घटना की जानकारी देते रालोसपा नेता

खड़-खड़ाहट की आवाज से जगे लोजपा नेता
घटना के संबंध में पीड़ित रालोसपा नेता अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वह सभी घर में सोए हुए थे. तभी चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लोजपा नेता ने बताया कि घर में चोरी के दौरान हुए खड़खड़ाहट की आवाज से उनकी नींद टूटी. इस दौरान उन्होंने एक चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा. उनके जगने से पहले ही चोर सारे सामानों की चोरी कर चुका था.

दर्ज FIR की कॉपी

पुलिस मामले की जांच में जुटी
रालोसपा नेता ने बताया कि चोरों ने एक लैपटॉप, 3 मोबाइल और 40 हजार नगद की चोरी कर लिया. इस संबंध में पीड़ित की ओर से लहेरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details