बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पैक्स अध्यक्ष के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 10 लाख की चोरी - SHO Chandrashekhar Singh

नालंदा में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने पैक्स अध्यक्ष के घर को निशाना बनाया है. होली मनाने पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था. जिस वजह से घर कई दिनों से बंद था. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में चोरी
नालंदा में चोरी

By

Published : Mar 22, 2022, 4:02 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Nalanda) बढ़ गया है. आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. इस बार चोरों ने पैक्स अध्यक्ष के बंद घर को निशाना बनाया है. जहां से नकद सहित 10 लाख रुपये की चोरी हुई है. घटना इस्लामपुर थाना (Islampur Police Station) क्षेत्र के गौरव नगर मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष होली पर्व मनाने अपने गांव गए हुए थे. आसपास के लोगों ने चोरी की घटना की सूचना दी. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप 2 युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया

बेटी की शादी के लिए रखे जेवर चोरी: पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उनका घर गौरव नगर मोहल्ले में नहर के पास है. वे जयशंकर नाम का राइस मिल का संचालन भी करते है. होली मनाने के लिए पूरा परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे. स्थानीय लोगों ने फोनकर सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है. तब जाकर चोरी की जानकारी मिली. बेटी की शादी के लिए घर में नकद और आठ लाख रुपये के जेवरात रखे थे. इसके अलावा जरुरी कागजात भी चोरी हो गई. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. थाने में शिकायत की गई है.

पुलिस पर लापरवाही के आरोप: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती टीम रात में गायब रहती. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है. इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह (SHO Chandrashekhar Singh) का कहना है कि पीड़ित ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. करीब दस लाख के जेवरात और नकद चोरी होने की बात कही गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details