नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास सरेशाम घर में घुसकर लुटेरों ने 7 लाख की संपत्ति लूट ली. चार की संख्या में रहे लुटेरों ने पहले घरवालों को बंधक बनाया और फिर उनके विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की.
नालंदा: कारोबारी को बंधक बना बदमाशों ने 7 लाख की संपत्ति लूटी - दीपनगर थाना क्षेत्र में चोरी
घटना रविवार के शाम 7 बजे के आसपास की है. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज और दीपनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
परिवार के लोगों को बनाया बंधक
पीड़ित बिन्द थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी अजय चौहान हैं. जो बाजार समिति में लहसुन और अदरक की गद्दी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर पहुंचे. तभी उनके पीछे-पीछे 4 हथियारबंद लुटेरे उनके घर में घुस गए. साथ ही, परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरों ने घर की तलाशी ली. फिर साढ़े 3 लाख नकद, लाखों के जेवर और अन्य सामान लूट लिए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना रविवार के शाम 7 बजे के आसपास की है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज और दीपनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.