बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - etv live

नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में एक किशोर की बर्बरता पूर्वक पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

परिजन
परिजन

By

Published : Oct 18, 2021, 10:59 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग के मामले में एक किशोर की बर्बरता पूर्वक पिटाई(Teenager Brutally Beaten in Nalanda) किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था. जिसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने लड़के को बंधक बना लिया और अर्द्ध नग्न करके उसकी बेरहमी से पिटाई की और वीडियो भी बना लिया. वहां से किसी तरह निकलकर पीड़ित घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन फौरन बिहार थाने (Bihar Police Station) पहुंचकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.

ये भी पढ़ें- महिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

जानकारी के मुताबिक बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के का वहीं की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित होकर प्रेमिका के पिता ने किशोर की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की और उसका वीडियो बना लिया. वहीं, आरोपी ने बताया कि वह उसकी पुत्री को परेशान करता था. इसलिए मैंने उसे बुलाया था.

पीड़ित का कहना है कि मुझे अगवा कर करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर मेरी पिटाई की. पीड़ित की मां ने आरोपी के खिलाफ बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि हमारे नाबालिग पुत्र को ले जाकर बंधक बनाकर पिटाई की गयी है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुलिसवाली से हुआ प्यार... लिव इन में रहने लगे दोनों, एक दिन घरवालों ने देख लिया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details