नालंदा:बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग के मामले में एक किशोर की बर्बरता पूर्वक पिटाई(Teenager Brutally Beaten in Nalanda) किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था. जिसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने लड़के को बंधक बना लिया और अर्द्ध नग्न करके उसकी बेरहमी से पिटाई की और वीडियो भी बना लिया. वहां से किसी तरह निकलकर पीड़ित घर पहुंचा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन फौरन बिहार थाने (Bihar Police Station) पहुंचकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.
ये भी पढ़ें- महिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा
जानकारी के मुताबिक बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के का वहीं की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित होकर प्रेमिका के पिता ने किशोर की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की और उसका वीडियो बना लिया. वहीं, आरोपी ने बताया कि वह उसकी पुत्री को परेशान करता था. इसलिए मैंने उसे बुलाया था.