बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: राजगीर पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - नालंदा में एक की मौत

राजगीर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान अजातशत्रु नगर निवासी राजकुमार के रुप में की गई. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 26, 2021, 10:51 PM IST

नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के राजगीर पेट्रोल पंप के समीप से एक अधेड़ का शवअर्धनग्न हालत में बरामद किया गया. मृतक की पहचान राजगीर के आजातशत्रु नगर निवासी 60 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पतालराजगीर में शव का कोरोना जांच करवाया. जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया.

इसे भी पढ़ें:नालंदा: दुल्हन की मायके से उठी डोली और ससुराल पहुंचने के कुछ देर बाद अर्थी

मानसिक रूप से कमजोर था मृतक
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक अज्ञात शव पेट्रोल पम्प के समीप है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई. उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार गया का मूल निवासी है. लेकिन वर्षों से राजगीर में ही रहता था.

थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच पड़ताल के उपरांत पाया गया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. जो पूरे दिन शहर में इधर उधर घूमते रहता था. मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के निशान नहीं हैं. लेकिन उसका शरीर फुला हुआ था. जिससे जाहिर होता है कि उसकी मौत कोई बीमारी के कारण हुई होगी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें:नालंदाः थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details