बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में नहीं है ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, दूसरे जिलों में भी हो रही है सप्लाई - oxygen cylinder

बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बीच नालंदा से राहत भरी खबर सामने आई है. एयर प्रोडक्ट के प्रबंधक ने दावा किया है कि जिले में नालंदा में रोजोना 600 से 800 सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 22, 2021, 9:45 PM IST

नालंदा: कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में नालंदा वासियों के लिए राहत की बात है कि यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों को 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

बिहारशरीफ के चोराबगीचा स्थित नालंदा एयर प्रोडक्ट के प्रबंधक राजीव रंजन की मानें तो जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है. पहले 100 से 150 सिलेंडर की मांग होती थी. मगर कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के बाद मांग में चार गुणा बढ़ोतरी हुई है. यहां वर्तमान में रोजाना 600 से 800 सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग के बाद जिले में आपूर्ति के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी सिलेंडर भेजे जा रहे हैं. यहां से नवादा, पटना, शेखपुरा और जमुई समेत अन्य जिलों में भी सिलेंडर भेजा जा रहा है. अस्पतालों में आपूर्ति के बाद सभी डीलरों के पास सिलेंडर का स्टॉक पर्याप्त है. जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details