बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र को पुलिस वैन ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल - Nalanda

हादसा बुधवार को रहुई थाना क्षेत्र इलाके के मंदिलपुर गांव स्थित सरमेरा बिहटा फोरलेन के पास हुई. मृतक और घायल सभी मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रहुई से बिहार शरीफ जा रहे थे तभी रास्ते में घटना घटित हुई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 19, 2020, 9:31 PM IST

नालंदा: जिले में पुलिस की बस ने बाइक सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ ही घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना के बाद जुटे ग्रामीण

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे छात्र
हादसा बुधवार को रहुई थाना क्षेत्र इलाके के मंदिलपुर गांव स्थित सरमेरा बिहटा फोरलेन के पास हुई. मृतक और घायल सभी मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रहुई से बिहार शरीफ जा रहे थे तभी रास्ते में घटना घटित हुई. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही ग्रामिणों ने बस को आग के हवाले करने की नाकाम कोशिश भी की.

पेश है पूरी रिपोर्ट

ओवरब्रिज को लेकर जिद पर अड़े ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन के निर्माण के बाद से कई सड़क हादसा हो चुका है. इसी क्रम में मंदिलपुर गांव के पास ओवरब्रिज की मांग लगातार कई दिनों से की जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रहुई, बिंद और नूरसराय थाने की पुलिस संयुक्त रूप से आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुट गई है. वहीं, ग्रामीण ओवरब्रिज की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details