नालंदाः जिले में हुए डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड में विरोध तेज होता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए हैं. अचानक हुई इस हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टर की हत्या के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल, नालंदा में OPD और इमरजेंसी सेवा ठप - नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल
डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड में विरोध में जिले में डॉक्टर विरोध पर चले गए हैं. सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा को पूरी तरह से ठप कर दी गई है. इमरजेंसी सेवा क चालू रखने की बात कही गई थी लेकिन इमरजेंसी सेवा को भी ठप पड़ी है.
इमरजेंसी सेवा भी ठप
हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा को पूरी तरह से ठप कर दी गई है. इमरजेंसी सेवा क चालू रखने की बात कही गई थी लेकिन इमरजेंसी सेवा को भी ठप पड़ी है. ऐसे में मरीजों के परिजन उन्हें लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.
24 घंटे में हत्यारे की गिफ्तारी की मांग
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़ाते हैं कि और व्यापक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आए दिन डॉक्टरों धमकी दी जाती है. डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की सरेआम 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.