बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : ICICI कर्मचारी के घर पर रोड़ेबाजी, रंगदारी न देने पर हमला - Beating

नालंदा के दीपनगर थाना में गुरुवार की रात बदमाशों ने बैंककर्मी के घर पर पथराव किया. वार्ड सदस्य ने बैंककर्मी से रंगदारी की मांग की थी. नालंदा प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 26, 2020, 11:40 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:57 PM IST

नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के लखरावां गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने आईसीआईसीआई कर्मचारी के घर पर जमकर रोड़ेबाजी की. पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है.

देखें वीडियो

बैंक कर्मचारी से रंगदारी की मांग

आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी अपनी शाखा बिहार शरीफ से गांव लौटे थे. इसी दौरान वार्ड सदस्य रंजीत उर्फ टुन्नी महतो ने उनसे रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. उसके बाद अपने 25-30 समर्थकों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया. हमलावरों ने बैंक प्रबंधक को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी किया.

FIR दर्ज कराने के आरोप में हमला

रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले इस इलाके में दलित परिवारों के साथ इनलोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इन लोगों का आरोप था कि मैंने उनका सहयोग कर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Last Updated : May 27, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details