नालंदा:सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा में राजद सुप्रीमो लालू यादव के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि 'लालू जी तो अंदर हैं. उनके नाम का कोई आदमी रहता है, जिसने लिखा है कि लालटेन रोशनी का प्रतीक है. अब सचेत हो जाइए. अब बिजली का बल्ब जल रहा है, जो उन्हें पंसद नहीं है.'
नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन्होंने आज तक कुछ नहीं किया. इनके लिए परिवार है पति-पत्नी, बेटा-बेटी. इनके चक्कर में मत पड़िए. हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.
जनता को संबोधित करते सीएम नीतीश नालंदा में चल रही है साजिश
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन के पहले कहा कि नालंदा में किसी का कुछ चलता नहीं है, लेकिन यहां साजिश चल रही है. इसलिए सब लोग समझ लीजिए. इन्होंने आज तक कुछ नहीं किया. यहां बांये-दांये करने की कोशिश की जा रही है. भटकना नहीं है. ये लोग आपको भटकाएंगे. इनको समझाना है.
जनता के प्रेम से ही सीएम बना
प्रचार प्रसार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के प्रेम, स्नेह और समर्थन से ही मैं सीएम बना. देश में मेरा नाम हुआ है. ये सब आप लोगों की ही देन है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की.