बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र

बिहार के नालंदा (crime news in nalanda) में पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल किया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत लाखों रुपए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
5 किलो से ज्यादा गांजाके साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2022, 10:47 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिसकी टीम (crime news in nalanda) को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler arrested with ganja) कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जिले के मंदिलपुर मोड़ के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर गांजा बरामद किया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में रिश्तों का कत्ल: चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला, शव को तालाब में फेंका

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई:नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को मंदिलपुर मोड़ के पास बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एएसआई परीक्षण पासवान ने मंदिलपुर मोड़ के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर एक तस्कर को एक बोरी में गांजा से पैक बंडल को ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

बाजार में गांजे की कीमत लाखों रुपए:नालंदा में भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा 5 किलो से भी अधिक जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह जब्त गांजा और गांजा तस्कर का नाम बताने से परहेज कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार और जिले में इनदिनों नशे के सामान की तस्करी को लेकर पुलिस विभाग चौकन्ना हो गई है. इसी कारण लगातार तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या, 3 दिन पहले ही छठ मनाने घर आया था युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details