नालंदा:जिले में छठ पर्व में नहीं बुलाने के कारण एक बहन ने अपने भाई की हत्या कर दी. इस घटना सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छठ पूजा पर भाई ने बहन को नहीं भेजा निमंत्रण
दरअसल पूरा मामला जिले के नूरसराय के महादेव विगहा की है. जहां छठ पूजा की अगली सुबह बहन ने निमंत्रण ना मिलने से नाराज होकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि भाई जितन चौधरी के घर इस बार भी हर साल की तरह छठ पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के लोगों को छठ पूजा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया. लेकिन पहले से चल रहे विवाद के कारण जितन चौधरी ने अपनी बहन रेखा देवी को छठ पूजा का निमंत्रण नहीं दिया.