बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः समाहरणालय में दूसरे दिन भी सन्नाटा, DM के संक्रमित होने के बाद बढ़ी सख्ती - nalanda news

नालंदा के डीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद समाहरणालय में सन्नाटा पसर गया है. इसके बाद जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है. वहीं, आम लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने का सलाह दी गई है.

नालंदा समाहरणालय
नालंदा समाहरणालय

By

Published : Apr 17, 2021, 2:56 PM IST

नालंदाःवैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. नालंदा को भी कोरोना धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेता जा रहा है. जिले के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. एहतियात के सारे कदम उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

समाहरणालय में सन्नाटा
जिलाधिकारी के संक्रमित होने के बाद समाहरणालय परिसर में लगातार दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. समाहरणालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ेंः चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना

लापरवाह लोग!
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रहा है. प्रशासन के द्वारा सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार पालन कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर हैं. लोगों की ये लापरवाही चिंता का कारण है.

बिहार में अब तक 1688 मौतें
हर बीतते दिनों के साथ बिहार सहित देशभर में कोरोना वायरस का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. बिहार में कोरोना से अब तक 1688 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,465 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details