नालंदा: सातवीं बार श्रवण कुमार ने जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने नालंदा विधानसभा क्षेत्र के जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि नालंदा विधानसभा की जनता ने जिस प्रकार उन्हें आशीर्वाद दिया और उनका समर्थन किया वह इसे भूलेंगे नहीं. नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि वह हमेशा नालंदा विधानसभा की जनता के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे.
नालंदा विधानसभा से 7वीं बार श्रवण कुमार विजयी, कहा- न्याय के साथ विकास रहेगा जारी - बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट
नालंदा विधानसभा क्षेत्र से श्रवण कुमार ने सातवीं बार जीत हासिल की है. नवनिर्वाचित विधायक ने अपनी जीत का श्रेय नालंदा विधानसभा की जनता और सीएम नीतीश कुमार को दिया है.
सातवीं बार श्रवण कुमार को मिली जीत
श्रवण कुमार ने बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने और मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार के कमान मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में आने वाले दिनों में सभी चुनौतियों का सामना कर न्याय के साथ विकास का काम जारी रखेंगे. नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में सात निश्चय का कार्य जो अधूरा है उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. रोजगार की दिशा में भी काम होगा और बिहार के लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा.
NDA में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.