बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाकर बोले श्रवण कुमार- प्रदेश में सुख शांति के लिए मांगी मन्नतें - minister of bihar

बिहार शरीफ के मल्लयुद्ध सम्राट बाबा मणिराम के अखाड़े पर सालाना लंगोट मेले का आयोजन किया जा रहा है. सात दिवसीय इस लंगोट मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाने आते हैं.

श्रवण कुमार

By

Published : Jul 20, 2019, 9:06 PM IST

नालंदाः ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को बिहारशरीफ के प्रसिद्ध बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाया. साथ ही प्रदेश की तरक्की, अमन-शांति और भाईचारे की मन्नत मांगी.

प्राकृतिक आपदाओं से मिले निजात
श्रवण कुमार ने कहा कि वो प्रत्येक वर्ष बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाने आते हैं. माथा टेककर मन्नतें मांगते हैं. बिहार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है बाबा मणिराम इससे निजात दिलाएं.

बाबा मणिराम के दरबार में श्रवण कुमार

भाईचारा से समाज में सद्भाव
बिहार में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि समाज में शांति भाईचारे और प्रेम का माहौल कायम रहना चाहिए. इसके लिए सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आना चाहिए. पढ़े लिखे एवं प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से ही समाज में शांति कायम की जा सकती है. साथ ही बिहार को उन्नति के रास्ते पर ले जाया जा सकता है.

हर साल लगता है मेला
बिहार शरीफ के मल्लयुद्ध सम्राट बाबा मणिराम के अखाड़े पर सालाना लंगोट मेले का आयोजन किया जा रहा है. सात दिवसीय इस लंगोट मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details