नालंदा: लोकसभा चुनाव के बाकी बचे चरणों को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. इस सम्मेलन में श्रवण कुमार राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सम्मान देना देश की सेना का अपमान है.
'आतंकवादियों को सम्मान देना देश की सेना का अपमान है'
जिले के रहुई में मंत्री श्रवण कुमार चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में ही नहीं पूरे देश में एनडीए की लहर है. बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत तय है. नालंदा में तो कोई लड़ाई ही नहीं है. इसके साथ ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जो वादा किया था. उसे पूरा भी किया है. उन्होंने जनता के हित में काम किया है. गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया है. बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है.
जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादियों को संबोधन में सम्मान दिया है. यह देश की सेना का अपमान है. देश की सरहद के साथ नाइंसाफी है. बिहार की जनता इसे माफ नहीं करेगी. वहीं, नालंदा से जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में श्रवण कुमार लोगों से वोट भी मांगा. इस सीट पर लोकसभा के सांतवें चरण में 19 मई को मतदान है.