नालंदाःपूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation case) के एक मामले में बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. जहां प्रभारी एसीजेएम 1 विमलेंदु कुमार ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया. आचार संहिता उलंघन मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सांसद पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया. इस दौरान सासंद ने आचार संहिता उलंघन की बात को स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें-खनन मंत्री का अधिकारियों को निर्देश- अपने खेत में मिट्टी काटने पर किसानों को ना करें परेशान
पूर्व सांसद ने अपने अपराध को मानाः शरद यादव खराब सेहत की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे. शरद यादव ने आदर्श चुनाव आचार संहित उल्लंघन मामले में अपना अपराध माना. उन पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अलग-अलग एक-एक हजार रुपये और 500 रुपये, कुल ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जिसे उनके अधिवक्ता ने कोर्ट नजारत में जमा करा दिया.