नालंदा:आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूरा करने में सभी मंत्री जुट गए हैं. इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखण्ड के मैजरा पंचायत के इनायतपुर गांव का दौरा किया. उन्होंने इनायतपुर में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन चेक डैम में चल रहे प्रगति कार्यों का बाइक से निरीक्षण किया.
नालंदा में मंत्री जी का दिखा अलग रूप, बाइक पर सवार होकर किया चेक डैम का निरीक्षण - निरीक्षण
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखण्ड के मैजरा पंचायत के इनायतपुर गांव में निर्माणाधीन चेक डैम का निरीक्षण बाइक से किया.
बाइक पर सवार होकर किया निरीक्षण
मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री ने इनायतपुर गांव में निर्माणाधीन चेक डैम का निरीक्षण किया. लेकिन गांव में पगडंडी होने के कारण वहां उनकी लग्जरी गाड़ी नहीं जा सकी. साल चुनावी है, इसलिए मंत्री जी अपनी लग्जरी गाड़ी से उतरकर बाइक पर सवार होकर ही चेक डैम का निरीक्षण करने निकल पड़े.
लोगों में है चर्चा का विषय
इसके बाद बाइक पर सवार मंत्री जी का यह फोटो जिले में वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. कोई इस तरह के कार्य के बाद उनको जमीनी नेता बताते हुए सराहाना कर रहा है. वहीं कुछ लोग इसे विधानसभा चुनाव आते ही चुनाव की तैयारियों की बात कर रहे हैं. निरीक्षण के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ता के साथ बैठ भी की. उन्होंने जिले भर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही कार्य को और गति देने का निर्देश दिया.