नालंदा: जिले के सोहसराय स्थित बीके ट्रैवल्स की दुकान में बख्तियारपुर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर 12 पास्ट और फ्यूचर टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोहसराय में काली मंदिर के पास विक्की ट्रैवल्स में ई टिकट का अवैध कारोबार चल रहा है.
नालंदा में RPF ने ट्रैवल एजेंसी दुकान में की छापेमारी, 13355 रुपये के 12 टिकट के साथ एक गिरफ्तार
बख्तियारपुर आरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने ट्रैवल एजेंसी दुकान में छापेमारी कर 13355 रुपये के 12 टिकट और कंप्यूटर के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी
टिकट दलाल गिरफ्तार
वहीं, इसके बाद उक्त दुकान में छापेमारी कर जांच पड़ताल की गई. जिसमें पता चला कि दुकानदार अमन राज के पास आईआरसीटीसी का एकाउंट होने के बाबजूद वह अधिक रुपये के लालच में अपने व्यक्तिगत आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे के टिकट का कारोबार करता है. इसके बाद जब उसके कंप्यूटर सिस्टम की जांच की गई तो व्यक्तिगत आईडी पर कुल 13355 रुपये के 12 वर्तमान और फ्यूचर टिकट बरामद किये गए. वहीं, मौके से टिकट दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरा मामला
- ट्रैवल एजेंसी दुकान से 12 पास्ट और फ्यूचर टिकट बरामद
- नालंदा के सोहसराय स्थित बीके ट्रैवल्स की दुकान की घटना
- बख्तियारपुर आरपीएफ की टीम की मदद से हुआ खुलासा
- विक्की ट्रैवल्स में ई टिकट का चल रहा था अवैध कारोबार
- टिकट दलाल भी मौके से हुआ गिरफ्तार