नालंदा: बिहार में इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों (road accident in bihar) के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखी जा रही है. ताजा मामला प्रदेश के नालंदा जिले का है. जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के SH 78 पर स्थित अलीपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान रहुई के डिहरा निवासी बिजली पासवान और कलिंदर पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
घटनास्थल पर दो बाइक सवार की मौत:रविवार की देर शाम स्टेट हाईवे 78 पर अलीपुर गांव के समीप बड़ा हादसा (road accident in nalanda) हुआ. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों के मुताबिक एक बाइक पर कुछ युवक सवार होकर रहुई की ओर जा रहा था. उसी दौरान अलीपुर गांव के पास हाइवा-बाइक में टक्कर हो गया. जिससे सभी बाइक सवार सड़क पर गिर गया. इसके बाद हाइवा दो युवकों को कुचलते हुए सरमेरा की ओर फरार हो गया.