बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और बाइक की टक्कर में 2 की मौत - बिंद थाना क्षेत्र के SH 78 पर स्थित अलीपुर गांव

नालंदा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर कुचलते हुए फरार हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नालंदा में भीषण सड़क हादसा
नालंदा में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Oct 9, 2022, 9:05 PM IST

नालंदा: बिहार में इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों (road accident in bihar) के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखी जा रही है. ताजा मामला प्रदेश के नालंदा जिले का है. जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के SH 78 पर स्थित अलीपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान रहुई के डिहरा निवासी बिजली पासवान और कलिंदर पासवान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर दो बाइक सवार की मौत:रविवार की देर शाम स्टेट हाईवे 78 पर अलीपुर गांव के समीप बड़ा हादसा (road accident in nalanda) हुआ. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों के मुताबिक एक बाइक पर कुछ युवक सवार होकर रहुई की ओर जा रहा था. उसी दौरान अलीपुर गांव के पास हाइवा-बाइक में टक्कर हो गया. जिससे सभी बाइक सवार सड़क पर गिर गया. इसके बाद हाइवा दो युवकों को कुचलते हुए सरमेरा की ओर फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चारो लोगों को अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टर ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की और घायलो को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जख्मी परमानंद कुमार समेत अन्य इलाजरत है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है. घटना के बाद चालक, हाइवा समेत फरार हो गया. हाइवा की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा".-सुधीर कुमार, बिंद थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details