नालंदाःबिहार के नालंदा जिले में शनिवार की शाम तेज रफ्तार बस ने एक 7 साल के मासूम (Child Died In Road Accident In Nalanda) को कुचल दिया. आनन-फानन में स्थानयी लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बिहार थाना क्षेत्र कागजी मोहल्ले के पैला पोखर भराव सोहसराय मुख्य मार्ग की है. कहानी यहां खत्म नहीं होती है, बल्कि यहीं से शुरू होती है.
इसे भी पढ़ें- थावे मंदिर दर्शन की आस रह गई अधूरी, सड़क हादसे में गई मां-बेटी की जान, दो अन्य घायल
मासूम के शव को गोद में लेकर दहाड़ मारकर रो रहे परिजनों को जरा गौर से देखिए और सुनिए कि वो क्या कह रहे हैं. वो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की दुहाई दे रहे हैं. दुहाई इस बात की, कि शव को ले जाने के लिए एक अदद एंबुलेंस के लिए वो तरस गए लेकिन बिहार की बदहाल हेल्थ सिस्टम इसे मुहैया न करवा सका.
इसे भी पढ़ें-कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा.. ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी जिंदा जले
परिजन कह रहे हैं कि 'चार घंटे से वे शव को लेकर पड़े हैं. देखिए बिहार में क्या है... नीतीश कुमार देखिए...' इसे बिहार की बदकिस्मती ही कहिए कि ऐसी तस्वीरें बिहार में न तो पहली बार आई है और ना ही नई है. कई बार स्ट्रेचर, एंबुलेंस, दवाई, इंजेक्शन, बेड के लिए अस्पतालों में गिड़गिड़ाते, रोते-बिलखते मजबूर लोगों को देखा जा चुका है. लेकिन, बार-बार शर्मिंदगी झेलने के बाद भी सिस्टम जस का तस है.
मृतक मासूम की पहचान पटना जिला क्षेत्र अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र निवासी सुधांशु कुमार का सात वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. परिजन बताते हैं कि गौतम अपनी बुआ के साथ बाजार आया था और पैदल ही घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
मृतक गौतम दो भाइयों में सबसे बड़ा था. गौतम के पिता सुधांशु कुमार रेलवे में कार्यरत हैं. फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है.
ऐसी हीविश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP