जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक - घायल
सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जिले के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत चकाई देवधर मुख्य सड़क का है. बताया जा रहा है कि गिरीडीह से बाबाधाम जा रही एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
तीन की हालत नाजुक
डॉक्टर ने तीनों की प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया. तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान सविता देवी के रूप में की गई है. घायलों का नाम बालेश्वर यादव, मुकेश यादव और चालक सागर पासवान है. ये सभी गिरीडीह जिले के राजधनबार थाना अंतर्गत रतबाद गांव के रहने वाले हैं. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.