बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP ने निकाली साइकिल रैली, 24 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील - नालंदा न्यूज

रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनता से जो वादा कर चुनाव जीता था, उन्होंने उसे पूरा नहीं किया. बिहार की जनता आज भी शिक्षा और रोजगार के सवाल पर ठगा महसूस कर रही है.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 22, 2020, 11:29 AM IST

नालंदाः बिहार शरीफ में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने साइकिल रैली निकाली. इसके माध्यम से लोगों को शिक्षा और रोजगार को लेकर जागरूक और आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राज्य में बनने वाले मानव कतार में लोगों से शामिल होने की अपील की गई.

'शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट'
साइकिल रैली बिहार शरीफ के राणा बिगहा मोड़ से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अस्पताल चौक पहुंची. इस मौके पर रालोसपा प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.

'सरकारी विद्यालयों के पास मानव कतार का निर्माण'
पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनता से जो वादा कर चुनाव जीता था, उन्होंने उसे पूरा नहीं किया. बिहार की जनता आज भी शिक्षा और रोजगार के सवाल पर ठगा महसूस कर रही है. इसलिए रालोसपा 24 जनवरी को सभी सरकारी विद्यालय के पास मानव कतार का निर्माण करने जा रही है.

रालोसपा ने निकाली साईकल रैली

'शिक्षा और रोजगार में सुधार का संदेश'
सोनू कुशवाहा ने कहा कि मानव कतार में बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल होंगे. इसके माध्यम से सरकार को शिक्षा और रोजगार में सुधार का संदेश दिया जाएगा. रालोसपा नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन में जनसहयोग मिल रहा है, जिससे यह मानव कतार पूरी तरह सफल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details