बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार की मांग को लेकर राजद के छात्र नेताओं ने निकाला विरोध मार्च

जिले में रोजगार की मांग को लेकर राजद छात्र नेताओं की अगुवाई में विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान शहर में थाली जुलूस निकालकर सरकार से रोजगार देने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं करने पर छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि विरोध मार्च को ओर तेज किया जाएगा.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Sep 9, 2020, 8:48 AM IST

नालंदा: बिहारशरीफ शहर के श्रम कल्याण मैदान से बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर राजद छात्र नेताओं की अगुवाई में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान दर्जनों छात्रों ने थाली पीट-पीटकर सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए विरोध किया.

नए सरकार से उम्मीद
छात्र राजद नेताओं ने कहा कि हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रोजगार की मांग करते हैं. अगर सरकार हम लोगों को रोजगार नहीं देती है तो नीतीश सरकार अपना गद्दी छोड़ दें. अभी विधानसभा चुनाव का भी समय है हम लोग नए सिरे से सरकार का निर्माण करेंगे और नए सरकार से हम लोग रोजगार की उम्मीद रखेगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

जुलूस निकाल कर दिया संदेश
वहीं छात्रों का कहना है कि हम आज तमाम युवा बेरोजगारों के साथ यह थाली जुलूस निकालकर शहर में भ्रमण कर रहे है. हम लोग थाली-पीट कर सरकार को यह संदेश देने का काम कर रहे हैं की बिहार की युवा अब जाग चुकी है. सरकार इन बेरोजगार युवाओं के प्रति गंभीर हो, नहीं तो आने वाले समय में सरकार के प्रति विकट स्थिति उत्पन्न होगी.

सरकार को दिया चेतावनी
युवाओं ने कहा कि जो साढे़ चार लाख वैकेंसी वर्तमान में जो खाली पड़ी है. सरकार वैकेंसी निकालकर खाली पड़े वैकेंसी को पूरा करें. हम बेरोजगार युवा नीतीश कुमार को इस विरोध मार्च से यह चेतावनी देते है कहा कि मांगो को पूरा नहीं किया जाता हैं तो लगाता इस तरह से विरोद प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details