नालंदा:वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए राजद नेता अनिल कुमार ने बड़ा ही नायाब तरीका अपनाया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता अनिल कुमार ने 'मास्क पहनाओ कोरोना भगाओ' कार्यक्रम के तहत गुरुवार को महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मास्क पहनाया.
उन्होंने बताया कि उनके इस अभियान का मकसद लोगों ने कोरोना के प्रति गंभीरता लाना है. लोग जब महापुरुषों को मास्क पहने हुए देखेंगे तो जरूर खुद में भी गंभीरता लाएंगे.
मूर्ति को पहनाया मास्क
राजद नेता ने बिहारशरीफ के अनुग्रह पार्क में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, भीमराव अंबेडकर, कारगिल पार्क में जगदेव प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मास्क पहनाया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना महामारी फैला हुआ है और नालंदा भी इससे अछूता नहीं है. महापुरुषों को मास्क पहनाकर साफ संदेश दिया कि घर से निकले तो मास्क पहन कर निकले ताकि न खुद संक्रमित हो और न ही और दूसरों को भी संक्रमित करें.
महापुरुषों की मूर्ति को मास्क पहनाकर राजद कार्यकर्ता चला रहे जागरुकता अभियान सावधानी बरतनी बेहद जरूरी
आगे राजद नेता ने कहा कि कोरोना से बचाव के सुरक्षा मानक जो तय किए गए हैं, उनका हम लोगों को आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए. मास्क पहन कर निकले, 2 गज की दूरी बनाए रखें. यह एक ऐसी बीमारी है जिसे हम लोग सावधानी और सतर्कता से ही खत्म कर सकते हैं.
उन्होंने इस विपदा की घड़ी में सभी को साथ देने की अपील करते हुए कहा कि यह एक जन आंदोलन का वक्त है और मानवता की रक्षा करने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत होना पड़ेगा तभी जाकर सभी की हिफाजत हो पाएगी. जन जागरण के रूप में जनता से अपील है कि इस कार्यक्रम को चलाएं और घरों से निकले तो मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग काफी पालन करें.