नालंदा(इस्लामपुर):स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने सोमवार को इस्लामपुर प्रखंड राजद कार्यालय पहुंच कर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिएजनता दरबारका आयोजन किया.
ये भी पढ़ें...IND vs ENG: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 116/7, भारत जीत से तीन विकेट दूर
फरियादियों का लगा जमावड़ा
प्रखंड राजद कार्यालय में बैठते ही विधायक से मिलने के लिए फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा. सभी फरियादियों की समस्याएं उन्होंने एक-एक कर सुनी. विधायक राकेश कुमार रौशन ने कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया. कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में जनवितरण, वृद्धापेंशन की लचर व्यवस्था का मामला छाया रहा.
ये भी पढ़ें...सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल!
विधायक से राशन कार्ड नहीं होने की शिकायत
खोदागंज, जैतीपुर, कोचरा, बौरीडीह, पचलोवा आदि जगहों से आये ग्रामीणों ने विधायक से राशन कार्ड नहीं होने की शिकायत करते हुए राशन कार्ड बनवाने की मांग की. पुलिस और राजस्व की शिकायत शीघ्र निपटाने के आदेश अधिकारी को देकर कार्रवाई करने को कहा गया. जहां ग्रामीणों ने सरकारी धान केन्द्र पर धान नहीं खरीदे जाने, जर्जर तारों को बदलवाने, टूटे हुये सड़कों को सही कराने आदि समस्याएं विधायक राकेश कुमार रौशन को बताई.
समस्याओं का तत्काल समाधान
विधायक राकेश कुमार रौशन संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं को तत्काल समाधान किया. प्रखंड क्षेत्र के अखिलेश चौहान, सुशील प्रसाद, मालो देवी, सविता देवी, श्याम किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, रामाशीष प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक को बतायी.