बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना त्रासदी को रोकने में सरकारी तंत्र हुआ फेल, सीएम के गृह जिले में सरकार के दावे खोखले: RJD

राजद नेता संजय सिंह ने कहा कि कोरोना एक त्रासदी है. ऐसे में लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.

कोरोना त्रासदी को रोकने में सरकारी तंत्र हुआ फेल, सीएम के गृह जिला में सरकार के दावे खोखले: RJD
कोरोना त्रासदी को रोकने में सरकारी तंत्र हुआ फेल, सीएम के गृह जिला में सरकार के दावे खोखले: RJD

By

Published : Aug 10, 2020, 5:24 PM IST

नालंदा(हरनौत):कोरोना को लेकर आरजेडी नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू की ओर से हरनौत विधानसभा क्षेत्र के संक्रमित इलाकों का निरंतर सैनिटाइजिंग करवाया जा रहा है. साथ ही वे गरीब किसान और मजदूरों के बीच मास्क का वितरण भी कर रहे हैं.

इसी कड़ी में आरजेडी नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू हरनौत प्रखंड के सिरसी डीहरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजिंग का काम करवाया. संजय सिंह के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में हर्ष का माहौल कायम हो गया.

ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने दायर किया हलफनामा, मीडिया ट्रायल रोकने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के कई लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते थे. वे सभी लोगों के वापस आने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन उन्हें अब तक एक रुपए की राशि नहीं दी गई है .हालांकि इन लोगों के अकाउंट नंबर भी लिए गए थे .सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के इस महामारी में इस गांव में न तो अब तक सेनेटाइजिंग हुआ है और न ही मास्क बांटे गए.

'सरकार के दावे खोखले'
गांव पहुंचने के बाद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के लिए बड़े-बड़े घोषणाएं की जा रही है. लेकिन ये घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह इलाके में ही खोखले साबित हो रहे हैं. राजद नेता संजय सिंह ने कहा कि कोरोना एक त्रासदी है. ऐसे में लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details