बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जिला समन्वय समिति की बैठक में हुई विकास योजना की समीक्षा - dm review meeting in Nalanda

नालंदा में चल रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम सहित जिला के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Jan 25, 2021, 4:25 PM IST

नालंदा:जिले में चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर आज जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने चल रही योजनाओं की समीक्षा की और बताया कि जिले में जितने भी योजनाएं चल रहे हैं. उनमें अधिकारियों के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है.

इन योजनाओं पर चल रहा है काम
मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत अनुमंडल का स्तर पर आयोजित परिवहन मेला के माध्यम से करीब 250 लाभुकों द्वारा सवारी वाहन का क्रय किया गया. जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र की स्वीकृति दी जा रही है. अब तक 13 प्रखंडों में प्रदूषण जांच केंद्र के लिए आवेदकों को स्वीकृति दी जा चुकी है. सभी वाहन सर्विस सेंटर पर भी प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:आजादी के लिए इस गांव के 11 लोगों ने दी थी शहादत

शिक्षा विभाग की बैठक में पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित कुछ पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा अंतिम मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराया गया. अधिकांश प्रखंडों में शत-प्रतिशत नियोजन इकाइयों द्वारा अंतिम मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड कराया गया. जिन नियोजन इकाइयों द्वारा सूची अपलोड नहीं कराया गया है. संबंधित विकास पदाधिकारी को इससे अपलोड करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें:लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक की कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य और नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया.

सामाजिक सुरक्षा के तहत कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवार को अनुदान की राशि का भुगतान तथा इसकी ससमय प्रविष्टि पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी करायपरशुराय, नगरनौसा और हिलसा द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details