नालंदाःउप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस सोसाइटीके कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें फिर से स्कूलों और कॉलेजों में रेड क्रॉस सोसाइटी के जूनियर विंग के गठन का फैसला किया गया. साथ ही बैठक में सोसायटी के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने पर चर्चा की गई और इसके लिए मेंबरशिप अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः BPSC के ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर नियुक्तियां, जानें कब आएगा 64वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट
वर्षों बाद सक्रिय होगा संगठन
रेड क्रॉस सोसायटी के वर्तमान में बिहार शरीफ इकाई में लगभग 400 मेंबर और हिलसा इकाई में लगभग 1000 मेंबर जुड़े हैं. आपको बता दें कि पूर्व के वर्षों में हाई स्कूल एवं कॉलेजों में रेड क्रॉस सोसाइटी के जूनियर विंग का गठन किया गया था, जो धीरे-धीरे निष्क्रिय हो गया. सालों बाद फिर से संगठन सक्रिय होने जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः'सुशासन बाबू' प्यासी ही रह गयी पटना की आरजू
शिक्षक बनाए जाएंगे नोडल पदाधिकारी
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण के बाद विद्यालय खुलने पर आगे बात बढ़ाने का भरोसा दिया है. इसके लिए सभी संबंधित विद्यालय/कॉलेज में एक एक शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा. सोसायटी के सदस्यों द्वारा वहां जाकर छात्रों के बीच सोसाइटी की अवधारणा एवं उद्देश्यों की जानकारी दी जाएगी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसीएमओ राजेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.